शाम होते ही स्कूल के क्लासरूम में छलकने लगते हैं जाम, समस्या में विद्यार्थी व शिक्षक

राजगंज,11 जनवरी (नि.सं.)। शाम हाते ही स्कूल के क्लास रूम में शराब व जुए का जमावड़ा लगता है। जिससे राजगंज ब्लॉक अंतर्गत आमबाड़ी संलग्न चाकियाभिटा शिशुशिक्षा केंद्र के विद्यार्थियों व शिक्षकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। शराबी स्कूल के क्लास रूम के अंदर शराब की बोतलों से लेकर खाने पीने के खाली पाऊच इधर उधर फेंक देते हैं। सुबह स्कूल खोलने आने पर कर्मियों को अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ता है।


स्कूल के शिक्षक सुभाष चटर्जी ने बताया कि सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक स्कूल में पठन-पाठन होता है। शाम होते ही स्कूल परिसर में शराब व जुआ का महफिल लग जाता है। मैंने स्वयं कई बार पुलिस प्रशासन से इस मामले को देखने के लिए कहा है। शिक्षकों का मानना ​​है कि अगर एक ही घटना किसी शैक्षणिक केंद्र में बार-बार होगी तो इसका छात्रों पर बुरा असर पड़ेगा।

इस संबंध में इलाके के ग्राम पंचायत की सदस्य रिंकू राय ने इस घटना को स्वीकार करते हुए कहा कि मैंने पहले भी स्कूल के अंदर नशीली पदार्थ मिलने के बारे में सुना है। यही बात आज मैंने भी सुनी। शैक्षणिक क्षेत्र में ऐसा कार्य बिल्कुल भी वांछनीय नहीं है। मैं इसकी शिकायत प्रशासन से करूंगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomMeritking Girişholiganbet girişbaywincasibom girişdeneme bonusugrandpashabet girişbahsegel girişcasibomcasibom