श्रमिक की बेटी ने माध्यमिक परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर परिवार का नाम किया रोशन

राजगंज, 25 मई (नि.सं.)। आर्थिक तंगी को मात देकर मांतू कुंगार ने उच्च माध्यमिक परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर परिवार का नाम रोशन किया है। मांतू कुंगार ने 467 अंक हासिल किए है। वह भविष्य में नर्स बनकर गरीबों की सेवा करना चाहती है। मांतू कुंगार के पिता एक फैक्ट्री में श्रमिक के रूप में काम करते है। लेकिन मांतू और उसके परिवार के सदस्य इस बात को लेकर चिंतित हैं कि इस आर्थिक तंगी में अपने सपनों को कैसे पूरा करेंगी।


मांतू जलपाईगुड़ी संलग्न सदर ब्लॉक के बेलाकोवा ग्राम पंचायत अंतर्गत खालपाड़ा इलाके के निवासी गोविंद कुंगार की बेटी है। वह मुदिपाड़ा एनएन हाई स्कूल की छात्रा है। उसने 500 नंबर में से 467 प्राप्त किया है। गोविंद कुंगार के परिवार में दो बेटियां, पत्नी और बूढ़ी मां हैं। वह एक केक फैक्ट्री में श्रमिक है। उनकी बड़ी बेटी यूनिवर्सिटी में पढ़ती थी। इस काम से वे जो थोड़ी बहुत कमाई करते हैं, उससे उनकी दोनों बेटियों की पढ़ाई और परिवार का खर्च चलता है।

मांतू कुंगार ने कहा कि परीक्षा में अच्छे अंकों से पास कर अच्छा लग रहा है। मेरी सफलता स्कूल के शिक्षकों, परिवार के सदस्यों और ट्यूशन के शिक्षकों के योगदान के कारण है। मेरा नर्स बनने का सपना है। हमारे पिता कष्ट कर हम लेगों को पढ़ाई करवा रहे है और परिवार चला रहे हैं। यदि सरकारी रूप से नर्स का मौका मिलता है तो मेरा सपना पूरा होगा। क्योंकि हमारे पास निजी क्षेत्र से पढ़ाने की क्षमता नहीं है। इसलिए अगर सरकारी या किसी निजी संस्था से कोई मदद करता है तो मैं इस सपने को पूरा कर सकती हूं।


मांतू कुंगार की मां माया कुंगर ने कहा कि हम लोग अपनी बेटी की सफलता से खुश हैं। लड़की नर्स बनकर समाज के गरीबों की मदद करना चाहती है। अगर सरकारी रूप से सहायता मिलती है तो बहुत अच्छा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *