सिलीगुड़ी, 6 अगस्त (नि.सं.)। व्यवसायी समितियों की ओर से टीकाकरण शिविर लगाए गए, लेकिन उक्त शिविर में सिर्फ व्यवसायियों को टीकाकरण किया गया है। हालांकि, श्रमिक अभी भी वैक्सीन से वंचित हैं।
इसलिए सीटू ने निर्माण व परिवहन सहित विभिन्न कार्यों में कार्यरत श्रमिकों के टीकाकरण की मांग में जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी से संपर्क किया। आज सीटू की ओर से महकमा परिषद में मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रलोय आचार्य को एक ज्ञापन सौंपा गया।
वहीं, सीटू नेता समन पाठक ने कहा कि अभी भी कई श्रमिक ऐसे हैं जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है। इसलिए श्रमिकों के लिए अलग शिविर लगाने की मांग में आज एक ज्ञापन सौंपा गया। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेने का आश्वासन दिया।