सिलीगुड़ी,12 जून (नि.सं.)। समाजसेवी गौतम गोस्वामी ने उच्च माध्यमिक में राज्य में सातवें स्थान पर रहीं रीता हलदर और सिलीगुड़ी गर्ल्स हाई स्कूल में प्रथम स्थान पाने वाली रेनेसां दास को सम्मानित किया है।
आज सिलीगुड़ी नगर निगम के 38 नंबर वार्ड अंतर्गत पूर्व विवेकानंद पल्ली स्थित रेनेसां के घर जाकर उसे सबंर्द्धना दी गई। इस दौरान 38 नंबर वार्ड के पार्षद दुलाल दत्त मौजूद थे। वहीं, डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के खुदीरामपल्ली स्थित रीता हलदार के घर पर उसे सम्मानित किया गया। गौतम गोस्वामी ने भविष्य में उनके साथ रहने का वादा किया।
इस संबंध में गौतम गोस्वामी ने कहा कि दृष्टिहीन व गरीबी की बीच दोनों ने अच्छे अंकों के साथ सफलता हासिल की है। उसकी मदद करना हमारा नैतिक कर्तव्य है। मैं भविष्य में उनके साथ रहने की कोशिश करूंगा।