सिलीगुड़ी, 12 मार्च (नि.सं.)। बागडोगरा के उत्तरा में दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार गोपाल लामा का तृणमूल कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है। तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार गोपाल लामा ने कहा मैंने पहले ही सामाजिक कार्य किया है। इसलिए मैं लोगों की सेवा कर सकता हूं। प्रशासनिक पद से भी मैं बीजीपीएम और तृणमूल के साथ मिलकर प्रचार करूंगा। समतल और पहाड़ अलग नहीं हैं। वहीं,जीटीए प्रमुख अनित थापा ने कहा कि पहाड़ में तृणमूल के साथ गठबंधन की निश्चित तौर पर जीत होगी। प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं कहा है।
उन्होंने यह नहीं बताया कि पहाड़ के स्थाई समाधान का क्या होगा, कब होगा। उन्होंने आश्वासन का एक शब्द भी नहीं दिया है। भाजपा के समय पहाड़ में अशांति रहती थी। अब तृणमूल कांग्रेस के सत्ता में होने से पहाड़ शांत है। तृणमूल कांग्रेस के साथ पहाड़ का विकास हो रहा है। इस बार 100 फीसदी जीत की गारंटी है। इस दौरान जिला सभानेत्री पापिया घोष, जीटीए प्रमुख अनित थापा, कालिम्पोंग के विधायक रुदेन लेप्चा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।