सिलीगुड़ी, 29 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के 24 नंबर वार्ड के देवाशीष काॅलोनी में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। जमीन और मकान पर कब्जा करने के लिए वृद्ध मां को मारने-पीटने का आरोप उसके ही बेटे के खिलाफ उठे है।
तुलसी हाजरा सिलीगुड़ी के 24 नंबर वार्ड के देवाशीष काॅलोनी की निवासी है। बीमार होने के कारण उनके पति का कुछ महीने पहले ही देहांत हो गया। आरोप है कि पति के मौत के बाद से संपत्ति पर कब्जा करने के लिए उनके बड़े बेटे बाबू हाजरा पत्नी व बच्चों के साथ मिलकर अपनी वृद्ध मां की पिटाई करता है। इस संबंध में तुलसी देवी ने पहले ही सिलीगुड़ी थाने में एक शिकायत दर्ज करवायी थी।
लेकिन इसके बाद भी उन पर अत्चायार कम नहीं हुआ। सोमवार भी जमीन पर कब्जे को लेकर झमेला शुरू हुआ। इस दौरान वृद्धा को बचाने के लिए इलाके की महिलाएं भी आगे आईं। लेकिन आरोप है कि बेटे ने इन लोगों को झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी है। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने कल सिलीगुड़ी थाने में एक ज्ञापन सौंपा। वहीं, आज सुबह से बाबू हाजरा और उसकी पत्नी घर से गायेब है।
तुलसी हाजरा ने बताया कि पति की मृत्यु के बाद वह जमीन और संपत्ति को 4 बेटों और बेटियों में बांटना चाहती थी। लेकिन बड़े बेटे बाबू हाजरा को पूरा संपत्ति चाहिए। इसके कारण वह हमेशा मुझ पर अत्याचार करता है। इस लिये बाध्य होकर मुझे पुलिस का दरवाजा खटखटना पड़ा।