सिलीगुड़ी, 20 नवंबर (नि.सं)। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस बालू माफियाओं पर नकेल कसने के लिए सक्रिय रूप से मैदान में उतर गई है। दरअसल, दो दिन पहले ही दार्जिलिंग जिला भाजपा सांसद राजू बिष्ट ने माटीगाड़ा स्थित बालासन नदी में चल रहे अवैध खनन को लेकर पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े किये थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि प्रशासन की मिलीभगत से नदियों से बालू माफिया अवैध खनन कर रहे है। सांसद ने चेतावनी दी थी कि यदि प्रशासन द्वारा नदियों से अवैध खनन को रोकने और बालू माफिया पर लगाम के लिए कदम नहीं उठाया गया, तो जोरदार आंदोलन की जाएगी। वहीं, सांसद के बयान के 48 घंटे के अंदर सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की खुफिया विभाग ने बालू माफिया के खिलाफ कड़ा एक्शन शुरू कर दिया है। बीती देर रात गुप्त सूत्रों से मिली खबर के आधार पर अभियान चलाकर रात के अंधेरे में बलासन नदी से बिना रॉयल्टी के अवैध खनन कर चोरी छिपे बालू लेकर जा रही 6 डंपरो को जब्त किया गया है। इस मामले में 6 वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया है। आज सभी आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार नदियों से अवैध खनन को रोकने के लिए यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

