सिलीगुड़ी, 01 जुलाई (नि.सं.)। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा हर क्षेत्र में सेवा कार्यो को पहुंचाने के उद्देश्य से लगातार सदस्य संख्या में वृद्धि की जा रही। विस्तार के क्रम में बुधवार पश्चिम बंगाल – सिक्किम प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के अंतर्गत 14 नई शाखाओं के गठन किया गया है। नव गठित शाखाओं में से एक सिलीगुड़ी शाखा द्वारा मारवाड़ी युवा मंच सिलीगुड़ी प्रोफेशनल्स शाखा का गठन किया गया।
सिलीगुड़ी शाखा के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि प्रोफेशनल्स शाखा के अध्यक्ष शिक्षक संदीप घोसल को चुना गया है। जबकि सचिव के रुप में पत्रकारिता से जुड़े संजय शर्मा तथा चार्टर्ड अकाउंटेंट राहुल तेमानी कोषाध्यक्ष चुने गये है।
उन्होंने आगे बताया कि इस शाखा में पेशेवर युवा यानी डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, शिक्षक, इंटीरियर डिजाइनर, वास्तु कन्सल्टेंट, अधिवक्ता, पेशेवर खिलाड़ी सहित अन्य क्षेत्र से जुड़े प्रोफेशनल ही जुड़ सकते है। उत्तर बंगाल में मायुम द्वारा गठित यह पहली प्रोफेशनल्स शाखा है ।