सिलीगुड़ी, 31 जुलाई (नि.सं.)।सिलीगुड़ी के महाबीरस्थान स्थित बाजार में खरीदारी करने के लिए गए एक सरकारी सेवानिवृत्त बुजुर्ग कर्मचारी के साथ पॉकेटमारी की घटना घटी थी। उस मामले में महज तीन दिनों के अंदर ही सिलीगुड़ी थाने कीपुलिस ने पॉकेटमारी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। ज्ञात हो कि गत 26 जुलाई को कॉलेजपाड़ा के निवासी अमिताभ चक्रवर्ती कोर्टमोड़ स्थित एक बैंक से पेंशन लेकर खरीदारी करने के लिए महाबीरस्थान संलग्न बाजार में गये थे।
इस दौरान एक शातिर बदमाश ने अमिताभ चक्रवर्ती को पीछे से धक्का दिया और बैंग से 500 रूपये के नोटों का एक बंडल लेकर फरार हो गया। जिसमें कुल 20 हजार रूपये थे। घटना के बाद अमिताभ चक्रवर्ती ने सिलीगुड़ी थाने में एक शिकायत दर्ज कराने के अलावा मेयर गौतम देव को भी मामले की जानकारी दी थी।
शिकायत के आधार पर जांच में जुटी सिलीगुड़ी पुलिस ने रविवार को गौतम राय नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी को एनजेपी पुलिस की मदद से दक्षिण शांतिनगर इलाके से गिरफ्तार किया गया है। चोरी गए 20 हजार रूपये भी बरामद कर लिए गए है।