सिलीगुड़ी,14 अप्रैल (नि.सं.)। कोरोना वायरस को लेकर राज्य व केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न कदम उठाये जा रहे है। कोरोना वायरस को देखते हुए राज्य सरकार ने पहले 30 अप्रैल उसके बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की। वहीं, लॉकडाउन के दौरान आम लोगों को कुछ विशेष निर्देशिका भी दी गई है।
न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे प्रबंधन द्वारा रेलवे यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए एक अनोखा कदम उठाई है। न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे प्रबंधन द्वारा एनजेपी रेलवे स्टेशन फुटपाथ ब्रिज पर एक अत्याधुनिक मशीन लगाई गई है। जिसमें सैनिटाइज केमिकल रखा गया है। इस मशीन के माध्यम से स्टेशन के अंदर प्रवेश करने वाले यात्रियों को मशीन खुद ही ऑटोमेटिक सैनिटाइज कर देगी।