राजगंज, 19 जुलाई (नि.सं.)। बेलाकोवा के रेंज ऑफिसर संजय दत्त का तबादला रोकने के लिये लोगों ने हाथ जोड़ कर मुख्यमंत्री से आवेदन किया है। इस दौरान वनबस्ती के स्थानीय लोग, दिव्यांग और किन्नर शामिल थे। उन लोगोें ने कहा कि संजय दत्त इलाके के लोगों के लिए भगवान की तरह हैं। भले ही संजय दत्त वन विभाग के एक रेंज अधिकारी हैं, लेकिन वे असहाय लोगों के पास कभी पिता के रूप में, कभी भाई के रूप में, कभी संतान के रूप में हमेशा पास रहते है।
आज स्थानीय लोगों और वनबस्ती इलाके के लोगों ने बेलाकोवा रेंज ऑफिसर के सामने धरना में बैठक कर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अनुरोध किया।उल्लेखनीय है कि बेलाकोवा रेंज अधिकारी संजय दत्त ने स्वर्ण पदक विजेता स्वप्ना बर्मन के घर अभियान चलाकर अवैध रूप से रखे कुछ लकड़ियां बरामद की थी। स्वप्ना बर्मन से उन लकड़ियों के दस्तावेज दिखाने के लिए एक महीने का वक्त देकर वह वापस आ गये थे। इस घटना के बाद ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रेंज ऑफिसर संजय दत्त को तबादला करने का निर्देश जारी कर दिया। लेकिन इलाके के लोग रेंजर के तबादले स्वीकार नहीं कर पा रहे है।
रेंजर संजय दत्त एक ईमानदार और निष्ठावान अधिकारी हैं। उन्होंने वनों और वन संसाधनों के संरक्षण में बहुत बड़ा योगदान दिया है। इसके अलावा संजय दत्त असहाय लोगों की हमेशा से मदद की है।
उनके तबादले के प्रतिवाद में कई दिनों से इलाके के व वनबस्ती के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे है। आज भी स्थानीय लोगों ने उनके स्थानांतरण के विरोध में रेंज ऑफिस के सामने धरना पर बैठे है।