सिलीगुड़ी, 20 मई (नि.सं.)। लाॅकडाउन के कारण बंगाल के लोग देश के विभिन्न जगहों पर फंसे हुए है। राज्य सरकार की मदद से फंसे लोगों को वापस लाया जा रहा है। लेकिन घर लौटने के बाद भी कई लोगों को अपने इलाकों में विभिन्न प्रकार के समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
सिलीगुड़ी में भी ऐसी ही तस्वीर कई बार देखने को मिला है। स्वास्थ्य जांच कराने के बाद भी उन्हें इलाके में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा रही है। इस संबंध में सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक मंडली के सदस्य शंकर घोष ने कहा कि बाहर से आ रहे लोगों को किसी प्रकार का कोई असुविधा न हो या कानून व्यवस्था में कोई विघ्न न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन सतर्क है। लेकिन उन लोगों की ममद हेतु स्थानीय क्लब व वार्ड को-अर्डिनेटर कर सहायता का हाथ बढ़ाना होगा।
साथ ही उन्होंने अनुरोध की कि इस समय जो लोग शहर के बाहर या दूसरे राज्य में से इलाके में आ रहे है वे लोग सरकार के सभी निर्देशिका व स्वास्थ्य नियमों को मान कर चले। हालांकि, कई परिवारों के पास होम क्वारेंटाइन में रहने के लिए पर्याप्त घर या जगह नहीं है।
इस लिये उनके सहनागरिकों से उनके प्रति थोड़ा जिम्मेदार होने और उनकी देखभाल करने की भी अपील की है। उन्होंने आगे कहा कि नगर निगम की ओर से उनके लिए विभिन्न योजनाएं भी किये गये है, जिन्हें आने वालों दिनों में में लागू किया जायेगा।