सिलीगुड़ी, 21 सिंतबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में एक तरफ जहां भाजपा अपनी लोकप्रियता को बढ़ाने में जुटी हुई है। आम लोगों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी हुई है। भाजपा के प्रत्येक नेता विभिन्न मुद्दों को लेकर राज्य सरकार को घेर रही हैं।
वहीं, सांसद राजू बिष्ट के गोरखालैंड के बयान को लेकर सिलीगुड़ी में भाजपा के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन शुरू हो चुकी है। गोरखालैंड शब्द को लेकर एक बार फिर से सिलीगुड़ी में दबा हुआ आग धधक उठा है। कल लोगोें ने सांसद के पुतले को फूंका।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को सदन में सांसद राजू बिष्ट ने गोरखालैंड के मुद्दा उठाया। पहाड़ के स्थायी समाधान को लेकर गोरखालैंड पर विस्तार से चर्चा की। बिष्ट ने इसपर अपना मंतव्य भी पेश किया। जिसका समर्थन राज्य अध्यक्ष दिलीप घोष ने भी किया था। सिलीगुड़ी में सांसद बिष्ट द्वारा जो संदन में गोरखालैंड का मुद्दा उठाया गया है।
उसका विरोध करते हुए सिलीगुड़ी बांग्ला पंखो और जय बंगाला नामक संगठनों की तरफ से विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया गया।विनस मोड़ पर रविवार शाम को बांग्ला पंखो की तरफ से विरोध प्रदर्शन करते हुए सांसद के विरुद्ध नारेबाजी की गई साथ ही सांसद राजू बिष्ट का पुतला भी फूंका गया। इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से बांग्ला पंखो ने साफ तौर पर यह बता दिया कि बंगाल का बंटवारा कभी नहीं होगा।
सांसद जो गोरखालैंड देने की बात कह रहे हैं।वह कभी संभव नहीं है। गोरखालैंड का मुद्दा उठाना राज्य को एक बार फिर से आग में झोंकने जैसा हो सकता है।इस संबंध में भाजपा जिला सचिव राजू शाह ने बताया कि सांसद के बयान का गलत मतलब निकाल कर लोगों को भड़काया जा रहा है।
सिलीगुड़ी की कुछ राजनीतिक पार्टियां सांसद के बयान को गलत समझा कर लोगों को गुमराह कर रही लोग हैं।सांसद ने पहाड़ के स्थायी समाधान को लेकर संदन में आवाज उठाई है । पहाड़ का स्थायी समाधान सभी चाहते है। लेकिन वह लोग भी बंगाल के बंटवारे के पक्ष में नहीं है। इसलिए आम लोग गुमराह ना होकर असल मतलब को समझें।