सिलीगुड़ी, 22 मार्च (नि.सं.)। गणतंत्र के सबसे बड़े पर्व लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो गया है। 19 अप्रैल से पूरा देश इस पर्व में शामिल होगा। वहीं, इस बार लोकसभा चुनाव दार्जिलिंग सीट पर काफी दिलचस्प होने वाला है। तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में दार्जिलिंग लोकसभा सीट से गोपाल लामा को चुनावी मैदान में अपने उम्मीदवार के रूप में उतारा है। गोपाल लामा अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए आज सिलीगुड़ी के मल्लागुड़ी स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर के दर पर पहुंचे।
जिसके बाद गोपाल लामा ने हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर चुनाव प्रचार शुरू किए। गोपाल लामा ने दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष पापिया घोष और मेयर गौतम देव के नेतृत्व में एक, दो, आठ, नौ और 47 नंबर वार्ड में प्रचार किए।
इस दौरान राज्य सरकारी उपलब्धि गिनाने के साथ-साथ सभी ने लोकसभा चुनाव में तृणमूल को समर्थन देने की जनता से अपील किये। तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार गोपाल लामा ने कहा कि पूजा अर्चना के बाद प्रचार शुरू किये गए है। लोगों का समर्थन काफी अच्छा मिल रहा है। संकटमोचन के आशीर्वाद से लोकसभा चुनाव में पहली बार तृणमूल कांग्रेस दार्जिलिंग सीट पर विजयी होगी।