सांसद पर हमले के प्रतिवाद में चार विधायकों ने सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट में दर्ज करवायी शिकायत

सिलीगुड़ी,12 जून (नि.सं.)। शुक्रवार को राजगंज के भंडारीगछ में बेघर हुए भाजपा कार्यकर्ताओं को उनके घर वापस लौटाने गये जलपाईगुड़ी के सांसद डाॅक्टर जयंत राय और भाजपा कार्यकर्ताओं को हमले का शिकार होना पड़ा था। घटना के बाद घायल सांसद समेत दो कार्यकर्ताओं को उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल लाया गया था।


आज उक्त घटना में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग में पहाड़ और समतल के चार विधायकों ने सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट में एक लिखित शिकायत दर्ज करवायी है। इस दौरान सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष, माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी के विधायक आनंदमय बर्मन, डाबग्राम-फूलबाड़ी के विधायक शिखा चटर्जी और कार्शियांग के विधायक बीपी बाजगाई मौजूद थे।

विधायक शंकर घोष ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं को उनके घर वापस लाने का आश्वासन देकर उन्हें अपनी पार्टी में शामिल करने की योजना बनाई थी,लेकिन जलपाईगुड़ी के सांसद की मौजूदगी में ऐसी योजना को पूरा करना संभव नहीं था। इस लिये जब सांसद जयंत राय बेघर भाजपा कार्यकर्ताओं को वापस घर लाने गए तो सांसद और भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomCasibomMeritking GirişBets10holiganbet girişbaywingrandpashabet girişcasibom girişcasibom girişdeneme bonusuDeneme Bonusu Veren Siteler