सिलीगुड़ी, 30 मई (नि.सं.)। केंद्र में भाजपा सरकार के सात साल पूरे होने के अवसर पर दार्जिलिंग जिले के सांसद राजू बिष्ट ने उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में ऑक्सीजन कंसंटेटर और मास्क सौंपे। इस दौरान उनके साथ भाजपा विधायक भी थे।
आज उन्होंने उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में जाकर अस्पातल के अधीक्षक को ऑक्सीजन कंसेंटेटर और मास्क सौंपा। सांसद राजू बिष्ट ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार के सात साल पूरा हो गया है। कोरोना की वजह से इस समय जश्न मनाना ठीक नहीं है।
इसलिए अस्पताल में सेवा के लिए ऑक्सीजन कंसंटेटर और मास्क सौंपे गए हैं। दार्जिलिंग जिले के विभिन्न अस्पताल प्रबंधनों को कुल मिलाकर लगभग एक करोड़ रुपये के उपकरण सौंपे गए हैं। सांसद ने कहा कि आज लगभग दो लाख मास्क सौंपे गए।