सिलीगुड़ी, 5 फरवरी (नि.सं.)। दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को एक विज्ञप्ति जारी कर 10 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के विस्तार की मांग की है।100 साल पुराना 10 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग सिक्किम, कालिम्पोंग, दार्जिलिंग और पश्चिम डुआर्स के विभिन्न हिस्सों को जोड़ता है।राजू बिष्ट ने कहा कि यह राष्ट्रीय राजमार्ग अब सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण बन गया हैै।
10 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास तीस्ता नदी है। उक्त तीस्ता नदी पर कई बांधों के निर्माण के कारण सड़क की स्थिति और ज्यादा खराब हो गई है।उचित रखरखाव की कमी के कारण बारिश के दौरान पहाड़ में भूस्खलन की घटना घटती है।
सांसद ने यह भी उल्लेख किया कि 31 जनवरी को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गयी थी। वाहन तीस्ता में बह गया था और कई दिनों की तलाशी के उनका शव बरामद किया गया था।राजू बिष्ट ने मंत्री नितिन गडकरी से मामले को गंभीरता से लेने का अनुरोध किया है।