सिलीगुड़ी,27फरवरी(नि.सं.)।सांसद राजू बिष्ट ने सिलीगुड़ी स्थित बीएसएनएल कार्यालय में अधिकारियों के साथ कई मुद्दों को लेकर दार्जिलिंग और कलिम्पोंग में बीएसएनएल के नेटवर्क को कैसे मजबूत किया जाए, इस पर भी बैठक हुई है।
पहले कई बार भूस्खलन के कारण नेटवर्क में दिक्कतें आती थी। वह समस्या काफी हद तक हल हो गई है। इसके अलावा बीएसएनएल प्रबंधन कई अन्य जगहों पर भी नए टावर लगाने जा रहे हैं।सांसद राजू ने कहा कि सिलीगुड़ी के कई स्थानों पर बीएसएनएल का 4जी नेटवर्क पहुंच गया है। फिलहाल बीएसएनएल करीब 260 करोड़ के मुनाफे में चल रही है। बैठक में विभिन्न कर्मचारियों के बकाया वेतन, पीएफ, ग्रेच्युटी के रूपए पर भी चर्चा हुईं।