सिलीगुड़ी, 31 दिसंबर (नि.सं.)।दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट की ओर से सिलीगुड़ी के विधान मार्केट में आग से प्रभावित व्यवसायियों को वित्तीय मदद दी गई। ज्ञात हो कि 28 सितंबर को सिलीगुड़ी के विधान मार्केट में लगी भीषण आग में कई दुकानें जलकर राख हो गए थे। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट ने घटना के तुरंत बाद वित्तीय मदद की घोषणा की।
घटना के कुछ दिनों बाद सरकारी अनुदान पीड़ितों को सौंप दिया गया।आखिरकार मंगलवार को दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट की ओर से भी प्रभावित दुकानदारों को आर्थिक सहायता सौंपी गई है।
आज सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष और भाजपा के सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला अध्यक्ष अरुण मंडल समेत भाजपा पार्षदों की उपस्थिति में व्यवसायियों को वित्तीय अनुदान सौंपा गया। हालांकि, सांसद शारीरिक अस्वस्थता के कारण उपस्थित नहीं हो सके। लेकिन प्रभावित व्यवसायी वित्तीय अनुदान पाकर खुश है।विधायक शंकर घोष ने सांसद राजू बिष्ट के व्यक्तिगत प्रयासों की सराहना की।