सिलीगुड़ी, 12 सितंबर (नि.सं.)। 20, 21 और 22 सितंबर को पोलियो दिवस मनाया जाएगा। नगर निगम ने इन तीन दिनों में शहर को पोलियो मुक्त बनाने के लिए पहल की है। लेकिन कोरोना के परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सिलीगुड़ी नगर निगम ने हर बार की तरह इस बार पोलियो सेंटर न पिलाकर घर पर बच्चों को पोलियो पिलाने की व्यवस्था की है।
आज एक पत्रकार सम्मेलन कर सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक मंडली के स्वास्थ्य विभाग के सदस्य शंकर घोष ने कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम शहर को पोलियो मुक्त बनाने के लिए 20, 21 और 22 सितंबर को पोलियो दिवस के रूप में मनाएगा।
उन्होंने कहा कि इस बार बच्चों को घर पर ही पोलियो पिलाया जायोगा। इतना ही नहीं शहर में 60 ट्रांजिट प्वाइंट बनाये जायेगे, जिन बच्चों को घर पर पोलियो नहीं पिलाया गया है उन बच्चों के अभिभावक इस ट्रांजिट प्वाइंट पर अपने बच्चों को लाकर पोलियो पिला सकते है।