राजगंज,14 जनवरी (नि.सं.)। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन ने सप्ताह में दो दिन सोमवार और शुक्रवार को सभी दुकानें बंद रखने का निर्देश दिया है। इसी के मद्देनजर आज राजगंज बाजार व और उसके आसपास के बाजार पूरी तरह बंद था।
ज्ञात हो कि गत बुधवार को राजगंज थाने में विभिन्न अंचल प्रधानों व व्यवसायियों के साथ चर्चा की गई थी। राजगंज प्रशासन ने कोरोना की स्थिति को देखते हुए सप्ताह में दो दिन सभी दुकानों को पूरी तरह बंद रखने के निर्देश दिए है। राजगंज बाजार और फाटापुकुर बाजार इलाके की सभी दुकानों को फिलहाल बंद रखने को कहा गया है। राजगंज पुलिस की ओर से इलाके में माइकिंग भी की गई।
इस संबंध में अरिंदम बनर्जी ने कहा कि कोरोनावायरस के मामले फिर से बढ़ रहे हैं। इसलिए गत बुधवार को थाने में ब्लॉक प्रशासन के तत्वावधान में फाटापुकुर व राजगंज के व्यवसायियों से चर्चा की गयी। जिसके बाद दो दिन सभी दुकानों को बंद करने का निर्णय लिया गया है।