सिलीगुड़ी,13 जुलाई (नि.सं.)। बारिश से शराब फैक्ट्री की दीवार टूटने से फैक्ट्री के अंदर का गंदा पानी इलाके के घरों में घुस रहा है। आज घटना से गुस्साए स्थानीय निवासियों ने फैक्ट्री के गेट पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। बुधवार रात को आई भारी बारिश के कारण डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा अंतर्गत ठाकुरनगर इलाके में स्थित एक शराब फैक्ट्री की दीवार का एक हिस्सा ढह गया। जिससे फैक्ट्री के अंदर का गंदा पानी इलाके के घरों में घुसने लगा। इसके बाद से ही इलाके के निवासी बदबू से परेशान हैं। निवासियों का आरोप है कि यह जहरीला गंदा पानी घरों के कुओं में घुस रहा है।
इसके अलावा हाथ-पैरों पर भी गंदा पानी लगने से चर्म रोग होने का खतरा है। स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि मामले की जानकारी इस फैक्ट्री के मालिक प्रबंधन को दी गई, लेकिन आरोप है कि उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। स्थानीय लोगों ने आज शराब बनाने की फैक्टी के सामने गेट पर ताला लगाकर काफी देर तक विरोध प्रदर्शन किया।
घटना की सूचना मिलने के बाद एनजेपी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के हस्तक्षेप से स्थिति को नियंत्रित किया गया। हालांकि, जब फैक्ट्री के मालिक से संपर्क किया गया तो वे किसी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिला।