सिलीगुड़ी, 28 फरवरी (नि.सं.)।शराब पीकर झमेला कर रहे युवकों का प्रतिवाद करने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य ऋचा घोष के पिता को हमले का शिकार होना पड़ा है।ऋचा घोष सिलीगुड़ी के सुभाष पल्ली की के निवासी है।
आरोप है कि शनिवार रात को नशे में धुत कुछ युवक ऋचा घोष के घर के नीचे झमेला कर रहे थे। इसके बाद ऋचा घोष पिता मनबेंद्र घोष ने इसका प्रतिवाद किया। आरोप है कि नशे में धुत युवकों ने उन पर हमला किया।घर के सामने ऋचा के दीदी की दोस्त की एक वाहन थी।
आरोप है कि युवकों ने उस वाहन मेें तोड़फोड़ की।घटना के बाद मनबेंद्र घोष ने सिलीगुड़ी थाने में एक शिकायत दर्ज करवायी है। उन्होेंने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ बाहरी लोग वहां आकर बीच-बीच में झमेला करते है। सिलिगुड़ी थाने की पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी।