राजगंज, 21 जून (नि.सं.)। आमबाड़ी चौकी की पुलिस ने शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। रविवार शाम को पुलिस ने राजगंज ब्लाॅक के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत जलडुमुर इलाके में 30 बोतल देशी शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया। आरोपी महिला का नाम कामना सरकार है।
आमबाड़ी चौकी की ओसी सजल राय ने कहा कि महिला को कल शाम जलडुमुर इलाके में स्थानीय लोगों ने शराब के साथ उक्त महिला को पकड़ा। खबर मिलते ही हम घटनास्थल पर पहुंचे और 30 बोतल देशी शराब के साथ महिला को गिरफ्तार किया। आज उसे जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश किया गया है।