सिलीगुड़ी, 4 मई (नि.सं.)।कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए देशभर में आज से लॉकडाउन के तीसरे चुरण की शुरुआत हो गयी है। लॉकडाउन के तीसरे चरण में केंद्र सरकार की ओर से कई रियायतें देने का फैसला किया गया है। इन फैसलों में आज से सभी राज्यों को शराब की दुकान खोलने की छूट दे दी गई है। वहीं, सिलीगुड़ी में शराब की दुकान खुलते ही दुकानों में लंबी कतार दिखने लगा है। आज सिलीगुड़ी के विभिन्न शराब के दुकानों के पुलिस व आबकारी विभाग नजर रखे हुए है।
कतार को देखते हुए शराब बिक्रेताओं ने दुकानों के समाने सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे इसके लिए गोल घेरा बना दिया है। वहीं केंद्र की गाइडलाइन के मुताबिक अब राज्य में शराब के ठेके तीन बजे से लेकर 6 बजे तक खुले रहेंगे। सरकार ने पहले ही साफ कर दिया है कि बिना मास्क के किसी को भी शराब नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही शराब बेचने वाले दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना अनिवार्य होगा। शराब लेने आने वाले लोगों के बीच में 6 फीट की दूरी होगी और एक बार में पांच लोगों से ज्यादा लोग दुकान पर नहीं होंगे।