सिलीगुड़ी, 2 अप्रैल (नि.सं.)।बच्चों के गलत रवैया को सुधारने के लिए परिजनों के द्वारा दी जाने वाली नसीहत के उल्टे परिणाम सामने आ रहे हैं। क्योंकि निजी कॉलेज में पढ़ने वाले एक छात्र ने इसी चक्कर में फांसी लगा ली। यह मामला सिलीगुड़ी नगर निगम के 23 नंबर वार्ड अंतर्गत सूर्यनगर मैदान के पास की है। दरअसल, मां ने शराब पीकर घर आने को लेकर बेटे को डांट दिया तो इससे नाराज होकर बेटे ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम अंशुमान दास (18) है। वह सिलीगुड़ी के एक निजी कॉलेज में होटल मैनेजमेंंट का छात्र था।
बताया गया है कि होली के दिन शराब पीकर घर लौटने पर युवक को उसकी मां ने डांटा था। इसके बाद युवक ने अपनी मां से बात करना बंद कर दिया था। सोमवार रात को उसने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आज सुबह युवक की मां घर में बेटे को फंदे से लटका हुआ देखा। बाद में उसे उतारकर जिला अस्पताल ले जाया गया,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना की खबर पाकर वार्ड पार्षद लक्ष्मी पाल युवक के घर पहुंची। घटना से इलाके में मातम छा गया है।
इधर, मृतक की मां ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके घर में एक युवती किराए पर रहती थी। उनके बेटे का उक्त युवती और उसके दोस्तों से मेलजोल था। आरोप है कि होली के दिन उसे शराब पीने के लिए मजबूर किया गया। इसके लिए मैंने उसे डांटा था,जिसके बाद उसने मुझसे बात करना बंद कर दिया। आज सुबह मैंने उसे फंदे से लटकता हुआ देखा।