सिलीगुड़ी,21 मई (नि.सं.)। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लाॅकडाउन के चौथे चरण में कई चीजों में छूट की घोषणा की थी। बुधवार को स्थानीय प्रशासन ने सिलीगुड़ी के सभी मार्केट कमिटियों के साथ एक बैठक की।
इस बैठक में गुरूवार से मार्केट खोलने का निर्णय लिया गया। हालांकि, सामाजिक दूरी बनाए रखने के अलावा व्यवसायियों को मास्क, सैनिटाइजर और हैंड ग्लव्स का इस्तेमाल करना पड़ेगा। साथ ही मार्केट कमिटी व प्रशासन की ओर से मार्केट में सख्त निगरानी भी रखी जायेगी।