सिलीगुड़ी,19 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के हैदरपाड़ा शिवमंगल स्कूल में दुआरे सरकार शिविर के माध्यम से लक्ष्मी भंडार का फॉर्म भरा जा रहा था। इस शिविर मेें महिलाओं से रूपये लेकर लक्ष्मी भंडार का फॉर्म भरा जा रहा था। तभी सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक मंडली के चेयरमैन गौतम देव ने रूपये लेकर लक्ष्मी भंडार का फॉर्म भर रहे एक युवक को रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले किया।
आज वह दुआरे सरकार शिविर के परिस्थित देखने के लिये स्कूल में गये थे। वहां उन्होंने बोरो ऑफिसरों से भी मुलाकात की। स्कूल से निकलते समय उन्होंने देखा कि एक युवक लक्ष्मी भंडार का फॉर्म भरने के लिए रूपये ले रहा है। गौतम देव ने युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को फोन कर युवक को पुलिस के हवाले कर दिया।
फिलहाल राज्य सरकार की ओर से बताया गया है कि फॉर्म फिल्प के नाम पर पैसा नहीं लिया जा सकता है। इसके बाद भी पुलिस ने विभिन्न जगहों पर पैसे के बदले फॉर्म भरने के आरोप में कई लोगों को गिरफ्तार किया है। आज गौतम देव ने कहा कि मैं हर जगह जा रहा हूं। मैं बोरो ऑफिसरों से बात कर रहा हूं। इस तरह से रूपये लेकर फॉर्म फिल्प करना दुर्भाग्यपूर्ण है।