सिलीगुड़ी, 16 फरवरी (नि.सं.)। कोरोना वायरस का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है। परंतु लोगों में कोरोना के प्रति सजगता बनी रहे इसी के उद्देश्य से सिलीगुड़ी नगर निगम के एक नंबर वार्ड स्थित राजेंद्र नगर के बड़काबासा इलाके के रहने वाले कुछ छात्राओं ने सरस्वती पूजा पंडाल का निर्माण किया है।छात्राओं ने कोरोना वायरस के आकार का पंडाल का निर्माण किया है। जिसमे मां सरस्वती की मूर्ति बैठाई गई हैं।
इसके साथ ही लोगों को जगरुक करने के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, एंबुलेंस, हॉस्पिटल का महामारी के दौरान कितना महत्व था, उसे भी अलग-अलग पात्र के माध्यम से भी दर्शाया है। इस थीम को तैयार करने में छात्राओं ने बांस, थर्माकोल, कागज के कप और रंग का उपयोग किया है। कोरोना थीम वाले पंडाल को तैयार करने में तीन दिन और तीन रात लगी।पूजा कर रहे छात्र सुधीर कामती ने बताया कि कोरोना की वजह से लोगों को जान गवानी पड़ी थी। हालाकिं, कोरोना वायरस का प्रकोप वर्तमान में कम है।
लेकिन कोरोना अभी तक पूरी तरह से नही गया है। इस बीच आम लोग सजग रहे मास्क लगाए,सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखे। इसके लिए यह थीम पूजा का आयोजन किय गया है। वहीं, गुंजन राय ने बताया कि कोरोना ने देश को आर्थिक रूप से पूरी तरह से तोड़ कर रखा दिया था। लेकिन अब देश फिर से रफ्तार पकड़ी है।इधर आस्ते आस्ते लोगों में कोरोना के प्रति जागरूकता कम हो रही है। इसी को देखते हुए कोरोना पर थीम पूजा का आयोजन किया गया है।