सिलीगुड़ी में महिला सुरक्षा की मांग में सजा सरस्वती पूजा पंडाल, माता के हाथ में वीणा एवं पुस्तक के बदले महिला डॉक्टर का शव

सिलीगुड़ी, 2 फरवरी (नि.सं.)। आज सरस्वती पूजा है। वहीं, सरस्वती पूजा के मौके पर विभिन्न जगहों में अलग-अलग थीमों के साथ पूजा पंडाल सजाया गया है। लेकिन सिलीगुड़ी में आज हम आपको एक ऐसा पूजा पंडाल दिखाने वाले है। जो सभी का ध्यान अपनी और खींच रही है। दरअसल, माटीगाड़ा थाना अंतर्गत पालपाड़ा बालासन कॉलोनी इलाके में युवायों द्वारा आरजी कर घटना एवं महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार साथ ही नारी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बेहद खूबसूरत तरीके से सरस्वती पूजा पंडाल बनाया गया है।


जहां, माता सरस्वती के हाथों में वीणा और पुस्तक नहीं बल्कि महिला डॉक्टर का शव बनाकर रखा गया है। वहीं, पूजा मंडप के चारों तरफ महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को बंद करने, आरजी कर घटना के दोषी को कड़ी सजा एवं महिला सुरक्षा को विभिन्न संदेशों को माध्यम से उजागर किया गया है। इस पूजा थीम के माध्यम से एक बार फिर आरजी कर घटना को दर्शाते हुए न्याय की मांग में महिला सुरक्षा के लिए आवाज बुलंद की गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Jojobet Girişcasibomholiganbet girişcasino siteleriDeneme BonuslarOnwinbahsegel girişholiganbetholiganbet girişonwinpusulabet girişgrandpasha girişcasibom girişistanbul escortextrabetescort beylikdüzücasibomistanbul escort