सिलीगुड़ी,18 फरवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के 45 नंबर वार्ड स्थित पार्वती घाट में बीते रात सरस्वती विसर्जन के दौरान डीजे की धुन पर किन्नरों को थिरकते देखा गया। इस दौरान खुलेआम रूपये भी लूटाए गए। अब इसके खिलाफ स्थानीय तृणमूल कांग्रेस के नेता ने इसके विरुद्ध क्षोभ प्रकट किया है।
वहीं, स्थानीय लोगों ने भी इसके खिलाफ नाराजगी व्यक्त की है। सिलीगुड़ी नगर निगम के 45 नंबर वार्ड के युवा तृणमूल कांग्रेस के संयोजक रजत राय ने बताया कि सिलीगुड़ी टाइम्स में खबर प्रकाशित होने के बाद उन्हें पूरी घटना की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से विसर्जन के दौरान अश्लील डांस सामने आयी है वे सभ्य समाज का हिस्सा नहीं है।
उन्होंने प्रशासन से इसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निवेदन किया है।वहीं, तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता शिव शंकर ने कहा कि सरवस्ती पूजा विसर्जन के दौरान जो वीडियो सामने आयी है वह अशोभनीय है। सरस्वती पूजा विद्यार्थियों के आस्था से जुड़ा है। आस्था के साथ खिलवाड़ करना निंदनीय है। वह इसका तीव्र विरोधी करते है।
उन्होंने कल की घटना में शामिल लोगों के खिलाफ प्रशासन और वार्ड को-ऑर्डिनेटर से सख्त से सख्त कार्यवाई करने का अनुरोध किया है। वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों ने कल की घटना के खिलाफ कड़े शब्दों पर निंदा करते हुए कहा कि प्रशासन पूजा के नाम पर असभ्यता परोसने वाले लोगों को कठोर से कठोर सजा दें। ताकि यह दूसरे के लिए शिक्षा बने और कोई इस तरह के कदम उठाने से डरे।