सिलीगुड़ी, 3 फरवरी (नि.सं.)। सरस्वती पूजा के लिए छात्र-छात्राएं सुबह स्कूल आए थे, लेकिन जब वह स्कूल आए तो गेट पर ताला लगा था। जिससे बच्चों के अभिभावक नाराज हो गए। स्कूल में पूजा की मांग में अभिभावकों और छात्रों ने विरोध प्रदर्शन भी किया। यह मामला खोरीबाड़ी के दिलसाराम प्राथमिक विद्यालय की है।
आज शैक्षणिक संस्थान में सरस्वती पूजा नहीं होने से अभिभावकों ने क्षोभ प्रकट किया। उन्होंने ‘पूजा चाई, पूजा चाई’ के नारे के साथ स्कूल गेट पर विरोध प्रदर्शन किया।अभिभावकों ने कहा कि साल में एक बार पूजा होती है। पूजा को लेकर विद्यार्थियों में खुशी देखी जाती है। इस बार विद्यालय में पूजा नहीं हो रहा है। सुबह पता चला कि स्कूल में ताला लगा हुआ है। जिसके बाद विद्यार्थियों का मन खराब हो गया।
पूजा की मांग को लेकर वे लोग प्रदर्शन में शामिल हुए। वहीं, स्कूल के प्रधानाध्यापक ने फोन पर कहा कि थोड़ी देरी हुई है, लेकिन पूजा होगी।सिलीगुड़ी प्राथमिक शिक्षा संसद के चेयरमैन ने फोन पर कहा कि शिक्षण संस्थान में सरस्वती पूजा होनी चाहिए। लेकिन उक्त स्कूल में पूजा क्यों नहीं हुई इसकी जांच की जायेगी।