सिलीगुड़ी, 3 फरवरी (नि.सं.)। सरस्वती पूजा को लेकर सिलीगुड़ी कॉलेज में झमेला और धमकी देने का आरोप उठे है। मेयर के आदेश पर कॉलेज परिचालन समिति के सदस्य सुप्रकाश राय और तृणमूल युवा अध्यक्ष निर्णय राय कॉलेज पहुंचे।बताया गया है कि हर साल की तरह इस साल भी सिलीगुड़ी डे कॉलेज और कॉमर्स कॉलेज की ओर से सरस्वती पूजा और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस वर्ष डे कॉलेज की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक भव्य पंडाल कर पूजा का आयोजन किया गया है। जिसके लिए कॉमर्स कॉलेज के पूजा पंडाल को ढक गया।
इसी को लेकर विवाद शुरू हुआ। कथित तौर पर कॉमर्स कॉलेज की ओर से सौरव भास्कर उर्फ मर्डर ने सिलीगुड़ी डे कॉलेज के पंडेल संयोजक को धमकी दी। इस संबंध में सिलीगुड़ी कॉलेज की प्रोफेसर विद्यावती अग्रवाल ने कहा कि बाइट कॉमर्स कॉलेज के सौरव भास्कर उर्फ मर्डर ने डे कॉलेज के पंडेल संयोजक को धमकी दी है। यह ठीक नहीं है। घटना के बाद मेयर के आदेश पर कॉलेज परिचालन समिति के सदस्य सुप्रकाश राय और तृणमूल युवा अध्यक्ष निर्णय राय आज कॉलेज पहुंचे। उन्होंने धमकी के बारे में अपना मुंह नहीं खोला है।
वहीं, सिलीगुड़ी कॉलेज के प्रिंसिपल सुजीत घोष ने कहा कि मुझे किसी ने धमकी नहीं दी है। इसलिए मैं इस मामले में कुछ नहीं कह सकता हूं। इधर, सौरभ भास्कर ने कहा कि शिकायत पूरी तरह से निराधार है।
