सिलीगुड़ी, 4 फरवरी (नि.सं.)। पांच फरवरी यानी शनिवार को सरस्वती पूजा है। लेकिन इससे पहले बारिश शुरू होने से कुम्हार व विक्रेता परेशान हैं। आज सुबह से हो रही बारिश के कारण कई मूर्तियां भीग गई हैं।
साथ ही बाजार में लोगों की संख्या भी अन्य दिनों की तुलना में कम देखी जा रही है। हालांकि, कई लोग बारिश में ही सरस्वती पूजा की खरीदारी कर रहे हैं। व्यवसायियों को उम्मीद है कि आसमान साफ होने के बाद बाजार में फिर से रौनक लौट आएगी।