राजगंज, 30 नवंबर (नि.सं.)। सर्दी के दस्तक देते ही फूलबाड़ी बैरेज में प्रवासी पक्षियों का आगमन शुरू हो गया है। फिलहाल, राजगंज ब्लॉक के फूलबाड़ी बैराज संलग्न पश्चिम धनतला के महानंदा नंदी में पक्षियों की विभिन्न प्रजातियां पहुंची हैं।
सिलीगुड़ी के एक परिवेशप्रेमी संस्था ऑप्टोपिक के सचिव संतू दत्त ने कहा कि सर्दी का मौसम आते ही यहां विभिन्न प्रजाती के रूडी शेल्डक और रिवर लैपविंग सहित विभिन्न प्रजाती के पक्षियां आ गई हैं।ये पक्षियां मुख्य रूप से मंगोलिया,तिब्बत, दक्षिण अफ्रीका, साइबेरिया समेत अन्य देशों से आते हैं। सर्दियों के अंत में सभी पक्षियां अपने देश लौट जाती हैं। मुझे उम्मीद है कि ठंड बढ़ते ही प्रवासी पक्षियों की संख्या भी बढ़ जाएगी।