सिलीगुड़ी, 10 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के 23 नंबर वार्ड के पूर्व पार्षद स्वर्गीय कृष्ण चंद्र पाल के घर में चोरी की वारदात घटी है। बताया गया है कि डाबग्राम स्थित उनके घर से लाखों रुपये के सोने के जेवरात चोरी हो गए हैं। पुलिस दो नौकरानियों और वाहन चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं।
बताया गया है कि स्वर्गीय कृष्ण चंद्र पाल की पत्नी रूपा देवी व उनका परिवार पिछले कुछ दिनों से बेटे की शादी में व्यस्त था। उस समय चोरी को अंजाम दिया गया। चोरी की घटना का पता 4 दिसंबर को चला। घटना के संबंध में थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई गई है।शिकायत के आधार पर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।