सिलीगुड़ी,15 जनवरी (नि.सं)।स्वास्थ्य साथी कार्ड रहते हुए भी एक व्यक्ति को सिलीगुड़ी के विभिन्न नर्सिंग होमों का चक्कर काटना पड़ा, जिस वजह से गत मंगलवार को उनकी मौत हो गई है। मृतक का नाम मोहम्मद गफ्फार (65) है। आज पीड़ित परिवार से सिलीगुड़ी सांगठनिक भाजपा के नेताओं ने मुलाकात की है।उल्लेखनीय है कि माटीगाड़ा संलग्न प्रमोद नगर इलाके के रहने वाले मोहम्मद गफ्फार को ब्रेन स्टॉक हुआ था।
जिसके बाद परिवार वालों ने मोहम्मद गफ्फार को उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए ले कर गए। लेकिन सीट नहीं होने की वजह से मोहम्मद गफ्फार के परिवार को लौटना पड़ा। इस बीच परिवार ने स्वास्थ्य साथी कार्ड को लेकर नर्सिंग होम के चक्कर भी लगाए। आरोप है कि सिलीगुड़ी के सभी नर्सिंग होमों ने स्वास्थ्य साथी कार्ड देख उन्हें भर्ती नहीं लिया। जिस वजह से बिना इलाज के मोहम्मद गफ्फार की मौत हो गई।
घटना से परिवार वाले काफी आहत हुए है। इस बीच पीड़ित परिवार से मिलने सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, युवा अध्यक्ष कंचन देवनाथ, भाजपा नेता आनंदमय बर्मन उनके घर पहुंचे। प्रवीण अग्रवाल ने मृतक गफ्फार की पत्नी से बात करने की कोशिश की, लेकिन मृतक की पत्नी ने बात करने से साफ इनकार कर दिया।
वहीं, प्रवीण अग्रवाल ने पीड़ित परिवार वालों को हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया है। भाजपा हर वक्त उनकी मदद के लिए खड़ी रहेगी। वहीं, उन्होंने राज्य के स्वास्थ्य साथी कार्ड को छलावा बताया है। कार्ड के बहाने सरकार जनता को बरगलाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि कार्ड का कहीं पर भी कोई महत्व नहीं है।