सिलीगुड़ी, 18 जुलाई (नि.सं.)। सरकारी निर्देश को मान कर सिलीगुड़ी होलसेल फिस मार्केट की ओर से मछली की पाइकारी को बदं कर दिया गया है। सिलीगुड़ी होलसेल फिश मर्चेंट एसोसिएशन के सचिव बापी चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि लीचूपाकड़ी और फांसीदेवा के विभिन्न अंचलों में मछली की पाइकरी व्यवसा चल रहा है।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार के निर्देश के मान कर वे लोग व्यवसा बंद कर दिया है। वहीं, उक्त इलाकों में मछली की पाइकारी व्यवसा चलने के बाद उन लोगों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। उन लोगों ने इस संबंध में डीएम, एसडीओ, फासीदेवा थाना समेत विभिन्न जगहों पर शिकायतें दर्ज करवायी है।
सचिव बापी चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि इसकेे बावजूद भी अब तक कोई समाधान नहीं किया गया है। उनका प्राथमिक अनुमान है कि उक्त इलाकों में किसी राजनीतिक पार्टी की मदद से अवैध रूप से यह व्यवसा चल रहा है। उनका कहना है कि जल्द से जल्द अवैध रूप से बने बाजारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाये।