राजगंज, 14मई (नि.सं.)। सरकारी निर्देशों को मानकर राजगंज में ईद मनाई गई। ईद मुस्लिम समुदाय के विभिन्न धार्मिक समारोहों में से एक है। एक महीने के उपवास के बाद ईद मनाई जाती है। हर साल इस विशेष दिन पर हजारों लोग मस्जिद या ईदगाह में नमाज अदा करते है।
लेकिन पिछले साल की तरह इस साल भी सरकार ने कोरोना के लिए भीड़ इकट्ठा नहीं करने का निर्देश दिया है। 50 से अधिक लोग मस्जिद में एकत्रित नहीं पायेंगे। साथ ही सरकार की ओर से लोगों को घरों में ही नमाज अदा करने के लिये कहा गया था। इसलिए सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए राजगं, फूलबाड़ी समेत विभिन्न जगहों पर लोग ईद की नमाज अदा करते नजर आए।
फूलबाड़ी मदरसा मोहम्मदिया की ओर से मोहम्मद राजू ने कहा कि ईद मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए एक बड़ा धार्मिक त्योहार है। हर साल आज के दिन हजारों लोग मस्जिद में इकट्ठा होकर नमाज अदा करते है। लेकिन इस साल कोरोना के कारण सरकार के निर्देशानुसार ईद का त्योहार मनाया गया।