खोरीबाड़ी,11 मई (नि.सं.)। सरकारी पेयजल कुएं पर कब्जा कर सिंचाई करने का आरोप एक चाय बागान मालिक के खिलाफ उठे है। यह घटना खोरीबाड़ी ब्लॉक के कुमारसिंह जोत इलाके की है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2015-16 के दौरान खोरीबाड़ी सामूहिक विकास अधिकारी द्वारा बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट फंड से आम लोगों के पीने के पानी के लिए कुआं लगवाया गया था। आरोप है कि चाय बागान मालिक विश्वजीत चौधरी ने लंबे समय से लोहे की जाल में ताला लगाकर कुएं का मुंह बंद कर रखा हैं। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा विश्वजीत चौधरी ने आम लोगों के लिए स्थापित कुएं पर कब्जा कर उससे सिंचाई कर रहे है। कुएं पर ताला लगा होने के कारण स्थानीय निवासियों को पीने का पानी नहीं मिलता है।
वहीं, चाय बागान मालिक विश्वजीत चौधरी ने कहा कि मैंने कुआं नहीं ढका है। सरकार की ओर से ताला लगाया गया है। यह मेरे जमीन में है, इसलिए मैं लाभ उठाता हूं। वहीं, खोरीबाड़ी बीडीओ निरंजन बर्मन ने पूरे घटना में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
