सिलीगुड़ी,14 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में कई ठेकेदार संस्थाओं ने सड़क कार्यों के लिए टेंडर लिया है। हालांकि काफी समय बीच जाने बाद भी स्वीकृत ठेकेदारों ने काम शुरू नहीं किया है। आज ‘टॉक टू मेयर’ कार्यक्रम में शिकायतें आते ही मेयर गौतम देव ने ठेकेदारों को सख्त संदेश दिया। बताया गया है कि ‘टॉक टू मेयर’ कार्यक्रम में बीच-बीच में शहर के विभिन्न जगहों के सड़कों की खराब हालत की शिकायतें आ रही हैं।
सिलीगुड़ी के 30 नंबर वार्ड में सत्येन बोस रोड बाईलेन की हालत भी खराब है। स्थानीय लोगों को इस सड़क से काफी समय से परेशानी हो रही है। सड़क के अलावा नाला का भी बुरा हाल है। ‘टॉक टू मेयर’ में शिकायत के बाद भी सड़क अब तक नहीं बनी है।।
मेयर ने कहा कि टेंडर हो चुका है और जल्द ही सड़क का काम शुरू हो जायेगा। लेकिन वह काम अब तक शुरू नहीं हो सका है। शनिवार को एक व्यक्ति ने दोबारा मेयर को फोन कर इस सड़क की शिकायत की है। इसके बाद मेयर ने ठेकेदारों को सख्त संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि सात दिनों के भीतर अगर स्वीकृत ठेकेदार संस्था सरकारी सड़कों पर काम शुरू नहीं करती हैं तो उन्हें ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। मेयर ने आगे कहा कि जरूरत पड़ने पर बाहरी ठेकेदारों को लाकर काम करवाया जाएगा।