सिलीगुड़ी, 21 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में एक बार फिर स्वास्थ्य साथी कार्ड रहने पर भी एक नर्सिंग होम पर रोगी के परिवार से रूपये लेने का मामला सामने आया है। सिलीगुड़ी नगर निगम के 46 नंबर वार्ड अंतर्गत देवीडांगा इलाके में स्थित एक नर्सिंग होम पर यह आरोप लगा है।दिनहाटा के रहने वाले मरीज के परिजन अर्जुन दास ने बताया कि चार दिन पहले ही किडनी की समस्या से ग्रसित अपने मरीज को नर्सिंग होम में भर्ती करवाया था।
अस्पताल प्रबंधन के पास स्वास्थ्य साथी कार्ड भी जमा करवा दिया गया है। इसके वाबजूद अस्पताल प्रबंधन ने उनसे दो ऑपरेशन के नाम पर 80 हजार रूपये की मांग की। जिसके बाद 50 हजार रूपये भी जमा करवा दिये गए। गत 19 जनवरी को उनके मरीज का ऑपरेशन भी किया गया। अब नर्सिंग होम बकाया राशि की मांग कर रहे है। अर्जुन दास का कहना है कि स्वास्थ्य साथी कार्ड रहने के वाबजूद आखिरकार उनसे रूपये क्यों लिए जा रहे है उसे यह पता नहीं है। उनका मानना है कि नर्सिंग होम चिकित्सा के नाम पर उनके साथ धोखाधड़ी से पैसे ऐंठ रहे है।
दूसरी तरफ, उक्त नर्सिंग होम के डायरेक्टर बालेश्वर मंडल ने मरीज के परिजन अर्जुन दास द्वारा लगाए गए आरोप को निराधार बताया है। उन्होंने बताया कि अर्जुन दास के मरीज दिनानाथ दास का स्वास्थ्य साथी कार्ड तीन दिन बाद अस्पतला प्रबंधक के पास जमा कराया गया था।मरीज को भर्ती करते समय ही स्वास्थ्य साथी कार्ड जमा करना पड़ता है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि उनका अस्पताल सी ग्रेड में आता है, यानी उनके अस्पताल में स्वास्थ्य साथी कार्ड के तहत कोई गंभीर और बड़ा ऑपरेशन नही हो सकता है। इधर परेशान अर्जुन दास ने इस पुरे मुद्दे पर आज भाजपा को अवगत कराया। जिसके बाद सिलीगुड़ी सांगाठनिक जिला नेतृत्व उक्त नर्सिंग होम प्रबंधन से मुलाकात किया।
इसके साथ ही भाजपा ने अस्पताल प्रबंधन को मरीज के परिवार द्वारा जमा किये गए रूपये में से कुछ रुपया लौटाने की बात कही है।वहीं, इस विषय पर सिलीगुड़ी सांगाठनिक जिला भाजपा केमहासचिव आंनदमय बर्मन ने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य साथी कार्ड के माध्यम से लोगों को गुमराह कर रही है। इस कार्ड से लोगों को कोई फायदा नहीं होने वाला है।
सिलीगुड़ी सांगाठनिक जिला भाजपा की उपाध्यक्ष सविता अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य साथी कार्ड को अपने राजनीतिक फायदे के लिए इस्तमाल कर रही है। लोगों को जब तृणमूल के इस स्वास्थ्य साथी कार्ड से कोई सहायता नहीं मिलती तो वे लोग भाजपा के पास आते है। भाजपा हमेशा से जरूरतमंदों की आवाज है और आगे भी रहेगी।