खोरीबाड़ी, 21 जून (नि.सं.)। विश्व योग दिवस के मौके पर सशस्त्र सीमा बल सेक्टर मुख्यालय रानीडांगा के कालारामजोत परिसर में विश्व योग दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सहायक उप निरीक्षक विकास चंद्र राय ( योग विशेषज्ञ ) द्वारा सेक्टर मुख्यालय, रानीडांगा के अधिकारी व कार्मिकों को एक घंटे का योग प्रशिक्षण दिया गया। योग समाप्ति के उपरांत कमांडेट ( पशु चिकित्सक )डॉ . विक्टो साहा के द्वारा योग के महत्व व इससे होने वाले लाभ के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया। उन्होंने बताया कि योग शरीर मस्तिष्क व आत्मा का मिलाप है।
योग करने से शरीर में स्फूर्ति बना रहता है तथा यह शारीरिक व मानसिक रुप से फिट रखने में मदद करता है, इसलिए सभी को नियमित रुप से योग अभ्यास करना चाहिए।
क्षेत्रीय मुख्यालय, रानीडांगा के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उप कमांडेट एमडी तामांड, मृदुल हउलादर तथा सुभाष कुमार दास, सहायक कमांडेट सोनु कुमार एवं सहायक अभियंता शंकर बनिक व कर्मचारियों द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया। वर्तमान में कोविड 19 महामारी से बचाव के निर्देश जैसे सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए विश्व योग दिवस का आयोजित किया गया।