सस्ती मुर्गी खरीदने के लालच में व्यक्ति हुए ठगी का शिकार

सिलीगुड़ी, 25 अगस्त (नि.सं.)।सिलीगुड़ी में मुर्गियों को खरीदने आए एक व्यक्ति ठगी का शिकार हुए है। पीड़ित व्यक्ति का नाम पीयूष दास है। वह मुर्शिदाबाद जिले का निवासी है।


सूत्रों के अनुसार कुछ दिन पहले अपूर्व घोष और जय रसौली नामक दो व्यक्तियों ने मुर्शिदाबाद के निवासी पीयूष दास को फोन किया था। उक्त दोनों व्यक्तियों कही से पता चला था कि पीयूष दास मुर्गी का व्यवसा करते है। उसी आधार पर इन दो व्यक्तियों ने पीयूष दास को फोन किया और कहा कि वे बहुत सस्ते में उन्हें मुर्गी भेजेंगे। उन लोगों ने कहा कि वे लोग उन्हें एक मुर्गी 55 रुपये देंगे।

इसके बाद गत 10 तारीख को पीयूष दास को सिलीगुड़ी संलग्न फूलबाड़ी में बुलाया। पीयूष दास वाहन और रूपये लेकर मुर्गियों को खरीदने के लिये सिलीगुड़ी आये। आरोप है कि जय रसौली और अपूर्व घोष ने मुर्गी देने के लिए पीयूष दास से पहले 89 हजार रुपये ली और उन्हें फांसीदेवा थाना अंतर्गत एक पोल्ट्री फार्म में जाने के लिए कहा।


अग्रिम रूपये देने के बाद वाहन से पीयूष दास मुर्गी लेने के लिये फांसीदेवा थाना इलाके के घोषपुकुर में चले गये। लेकिन जब उन्होंने वहां जाकर अपूर्व घोष और जय रसौली को फोन किया तो उन दोनों का फोन बंद था। इसके बाद पीयूष दास को पता चला कि वह ठगी का शिकार हुए है। इसके बाद पीयूष दास ने अपने रूपये को वापस पाने के लिए एनजेपी थाने में एक शिकायत दर्ज करवायी।

शिकायत के आधार पर पुलिस घटना की जांच में जुटी। जांच में जुटी पुलिस ने स्कूटी के मालिक के बारे में जानकारी एकत्र की जिसमें दोनों आरोपी आए थे और पीयूष दास से अग्रिम रूपये लिये थे। इसी के आधार पर पुलिस दोनों आरोपियों तक पहुंची और दोनों को गिरफ्तार किया। आरोपी अपूर्व घोष और जय रसौली को आज जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *