नक्सलबाड़ी, 30 दिसंबर (नि.सं.)। पति ने दूसरी महिला से शादी कर पहली पत्नी को छोड़ कर चला गया है। इसके बाद से महिला पर सास-ससुर अत्याचार कर रहे है। नक्सलबाड़ी के सातभाईया की आशाकर्मी रुकसाना खातून डर के साये में दिन गुजार रही है।
बताया गया है कि आशाकर्मी रुकसाना खातून के पति ने दूसरी महिला से शादी करने के बाद उसके ससुराल वालों ने कथित तौर पर घर में आकर तोड़फोड़ की और उसके साथ मारपीट की। घटना के बाद आशाकर्मी ने नक्सलबाड़ी थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई। आरोप है कि शिकायत दर्ज करवाने के बाद भी पुलिस ने करवाई नहीं की। इसी को लेकर पश्चिमबंग आशाकर्मी यूनियन ने आज नक्सलबाड़ी थाने में विरोध प्रदर्शन किया और दोषियों को सजा देने की मांग की। उन्होंने पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए।
रुकसाना खातून ने कहा कि मैं डर के कारण काम पर नहीं जा पा रही हूं। प्रशासन ने कोई करवाई नहीं की है। दूसरी ओर, पश्चिमबंग आशाकर्मी यूनियन के उपाध्यक्ष जय लोध ने कहा कि यदि अगले 7 दिनों के भीतर महिला की सुरक्षा सुनिश्चित करने और आशाकर्मी के साथ खड़े होने के लिए उपाय नहीं किए गए तो आशाकर्मियों को लेकर आंदोलन किया जाएगा। नक्सलबाड़ी ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कुंतल घोष ने घटना की शिकायत मिलने पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।