जलपाईगुड़ी, 10 दिसंबर (नि.सं.)। सिविल डिफेंस के कर्मियों ने जनवरी महीने के अंदर काम का समाधान नहीं होने पर आत्महत्या करने और वोट वयकट करने की चेतावनी दी है। आज वेस्ट बंगाल सिविल डिफेंस वालंटियर्स के कर्मियों ने जलपाईगुड़ी जिला शासक विभाग के सामने स्थायी नौकरी समेत साल के प्रति माह 30 दिन के काम की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया।
वेस्ट बंगाल सिविल डिफेंस वालंटियर्स एसोसिएशन के राज्य सह अध्यक्ष प्रसेनजीत बसाक ने आरोप लगाते हुए कहा कि भले ही हम लंबे समय से सभी सरकारी कामों में सहयोग कर रहे हैं, लेकिन सरकार हमारी ओर ध्यान नहीं दे रही है।
अगर सरकार ने जनवरी तक कोई जवाब नहीं दिया तो हम विधानसभा चुनाव का बहिष्का र करेंगे।वहीं, तन्मय विश्वास नामक एक सिविल डिफेंस कर्मी ने कहा कि अगर हममें से किसी ने भी आत्महत्या की तो उसका जिम्मेदार सरकार होगी।इसकेे बाद हम बृहद आंदोलन करेंगे।