सिलीगुड़ी, 27 जुलाई (नि.सं.)। दार्जिलिंग जिला स्वास्थ्य कर्मी यूनियन ने जल्द से जल्द वेतन और बकाया न मिलने पर हड़ताल पर जाने की धमकी दी। फिलहाल स्वास्थ्य कर्मियों ने 9 सूत्रों मांगों के समर्थन में सिलीगुड़ी नगर निगम के कमिश्नर को एक ज्ञापन भी सौंपा है।
स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि उनके भत्ते पिछले दो महीने से बकाया है। इसके अलावा उन्हें 2020 से डेंगू सर्वे का पैसा नहीं मिला है और वे अभी भी कोरोना टीकाकरण से वंचित हैं। वहीं, सेवानिवृत्त श्रमिकों को दो लाख रुपये समेत राज्य सरकार की ओर से घोषित कोरोना पीड़ित स्वास्थ्य कर्मियों को एक लाख रुपये का भुगतान भी नहीं किया है।
इन सभी बकाया का जल्द से जल्द भुगतान किया किया जाए। संगठन की सचिव शेफाली भट्टाचार्य ने कहा कि अगर जल्द से जल्द उनकी मांगों पर राज्य सरकार ने सहानुभूति नहीं दी तो वे हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे।