सिलीगुड़ी, 28 नवंबर (नि.सं.)। ईस्टर बाईपास हादसे के बाद आज भाजपा विधायक शिखा चटर्जी के नेतृत्व में एक रैली का आयोजन किया गया। इसके बाद विभिन्न मांगों के समर्थन में थाने में एक ज्ञापन भी सौंपा गया।
उन्होंने ईस्टर बाईपास के विभिन्न स्थानों पर ट्रैफिक व्यवस्था, लापरवाही वाहनों का आवागमन रोकना और अवैध दुकानदारों के पुनर्वास सहित 7 सूत्री मांगों के समर्थन में आशीघर पुलिस चौकी में एक ज्ञापन सौंपा गया।
शिखा चटर्जी ने कहा कि एसजेडीए की ओर से सड़क को पक्का किया गया है। हालांकि, अब तक वहां कोई स्ट्रीट लाइट और पुलिस बैरिकेड्स नहीं लगाए गए हैं। उन्होंने अवैध दुकानों को ट्रेड लाइसेंस देने पर भी सवाल उठाए।