सिलीगुड़ी,16 अगस्त (नि.सं.)।स्वतंत्रता दिवस के दिन नहाने के दौरान एक रेलकर्मी की नदी में डूबने से मौत हो गई। बताया गया है कि सिलीगुड़ी के 36 नंबर वार्ड के निवासी शुभंकर दास (37) कल अपने एक दोस्त और एक रिश्तेदार के साथ राजगंज के आमबाड़ी करतोया बैराज में नहाने गये थे। नहाने के दौरान शुभंकर दास की नदी में डूबने से मौत हो गई। जिसके बाद दोपहर में घटना की खबर पाकर परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
बताया जा रहा है कि आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव को घर ले जाया जाएगा। हालांकि,परिवार वालों का अनुमान है कि इस घटना के पीछे कोई रहस्य है। मृतक की बहन ने कहा कि आमबाड़ी चौकी में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।आपको बता दें कि मृतक शुभंकर दास सिलीगुड़ी के एनजेपी स्टेशन पर यार्ड मास्टर के पद पर कार्यरत थे। कुछ साल पहले उनकी पत्नी की मौत हो गई थी। हाल ही में उनका दूसरी जगह शादी तय हुई थी। रजिस्ट्री अगले महीने होने वाला था।