सिलीगुड़ी,12 जनवरी (नि.सं.)। स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती के उपलक्ष्य में समर नगर डीजे मोड़ स्थित स्वामी विवेकानंद संघ की ओर से एक रक्तदान शिविर और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में 50 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
इसके साथ ही बच्चों के लिए चित्राकंन प्रतियोगिया वसांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर स्वामी विवेकानंद संघ के सदस्य दीपक कर्मकार ने कहा कि आज स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में रक्तदान और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। आज उन लोगों द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 50 युनिट रक्त संग्रह किया गया है।